गोरखपुर
नेशनल ग्रीको-रोमन कुश्ती में अंश ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
हरपुर बुदहट (गोरखपुर)। सहजनवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत जबरैला बिसखोहर निवासी अंश यादव, पुत्र रामचन्द्र यादव ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर क्षेत्र का परचम लहराया है। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित 69वीं विद्यालयी नेशनल ग्रीको-रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान अपने नाम किया।
देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे प्रतिभाशाली पहलवानों के बीच अंश यादव ने दमदार दांव-पेंच और मजबूत तकनीक का प्रदर्शन किया, जिससे सभी ने उनकी क्षमता को स्वीकार किया।
अंश की इस कामयाबी से पूरे ग्राम पंचायत सहित आसपास के इलाके में उत्साह का माहौल है। परिवारजनों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने उनके इस प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया है।
अपनी सफलता पर अंश यादव ने कहा कि उनके माता-पिता और गुरुजनों का सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद ही उनकी जीत की असली ताकत है।
ग्रामीणों का मानना है कि अंश की यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी और उन्हें खेलों में आगे बढ़ने का उत्साह देगी। उनकी जीत पर लगातार शुभकामनाएं और बधाइयाँ मिल रही हैं।
