वाराणसी
नेशनल एथलेटिक्स मीट-2025 का दूसरा दिन रहा रोमांचक

वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्टेडियम, सिगरा में चल रही पांच दिवसीय सी.बी.एस.ई. नेशनल एथलेटिक्स मीट-2025 का दूसरा दिन जोश और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहा। इस प्रतियोगिता में देश के 20 क्लस्टरों के साथ-साथ 6 अंतरराष्ट्रीय क्लस्टरों से लगभग 5000 खिलाड़ी और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
आज के कार्यक्रम में 100 मीटर और 3000 मीटर रेस के साथ-साथ जेवलिन थ्रो, हाई जम्प और ट्रिपल जम्प जैसी प्रतियोगिताएं हुईं। विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अंडर-17 बालिका वर्ग की 100 मीटर रेस में एमिटी स्कूल दुबई की आइशा तारिक ने स्वर्ण पदक जीता।
इसी वर्ग की ट्रिपल जम्प प्रतियोगिता में नेवी चिल्ड्रेन स्कूल की इहिया रंजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालक वर्ग की जेवलिन थ्रो में सेंट सी.एफ. स्कूल के अनुज कुमार विजयी रहे। वहीं अंडर-17 बालक वर्ग की 100 मीटर रेस में एयरफोर्स स्कूल अवाडी के ए.वी. अभिनाथन ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-19 बालिका वर्ग की 100 मीटर रेस में महात्मा मॉन्टेसरी की सर्विनी एम. अव्वल रहीं।
अंडर-14 बालक वर्ग की 100 मीटर रेस में आई.पी.पी.एस. के कार्तिक शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अंडर-19 बालिका वर्ग की 3000 मीटर रेस में मॉर्डन इंटरनेशनल स्कूल की अनुप्रति मिश्रा और अंडर-17 बालिका वर्ग की 3000 मीटर रेस में डी.पी.एस. हाथरस की अंशु अंशु ने स्वर्ण पदक हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
संस्था सचिव राहुल सिंह ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन खेल भावना को मजबूती प्रदान करेगा। संस्था के उपनिदेशक आयुष्मान सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता खेल के माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश देती है।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि यूको बैंक वाराणसी के जोनल मैनेजर मयंक सिंह और विशिष्ट अतिथि ब्रांच मैनेजर पॉल की मौजूदगी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।खेल प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र बनीं। समूहगीत की शिव स्तुति ने वातावरण को शिवमय बना दिया।
छात्रा तुलसी सिंह ने दुर्गा स्तुति पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। ताल-तरंग की प्रस्तुति ने सुर, लय और ताल का अद्भुत संगम दिखाया। गिलट बाजार शाखा की ओर से प्रस्तुत फायर डांस ने भक्ति और ऊर्जा का अनूठा प्रदर्शन किया।विद्यालय की निदेशिका डॉ. वंदना सिंह और प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामन