वायरल
नेपाल सीमा पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण और मदरसों पर कार्रवाई तेज

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के नेपाल सीमा से सटे जिलों में सोमवार को बड़े पैमाने पर अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित मदरसों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई तेज हो गई। श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर-खीरी और महाराजगंज जिलों में विशेष अभियान के तहत कई अवैध निर्माण ढहाए गए और दर्जनों धार्मिक संस्थानों पर ताले जड़े गए।
बहराइच जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई देखने को मिली, जहां नानपारा तहसील में भारत-नेपाल सीमा के 0 से 10 किलोमीटर के दायरे में सरकारी भूमि पर 227 अवैध निर्माण चिन्हित किए गए। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि इनमें से अब तक 91 अवैध कब्जे हटाए जा चुके हैं। सोमवार को दो और निर्माणों को ढहाया गया।
मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में भी 157 अवैध निर्माणों की पहचान हुई थी। प्रशासन ने सोमवार को चार अवैध ढांचे ध्वस्त किए और पिछले चार दिनों में कुल 16 कब्जे हटाकर भूमि को मुक्त कराया गया। साथ ही सात मदरसों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
सूत्रों के मुताबिक, नेपाल सीमा से महज एक किलोमीटर दूर स्थित एक मदरसे को सील करते समय वहां ‘डार्क रूम’ में कथित तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक की गतिविधियों का खुलासा हुआ, जिसे लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार को कुल चार अवैध मदरसों को सील कर दिया गया।
श्रावस्ती में भी अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान चला। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जमुनहा, भिनगा और इकौना तहसीलों में 12 मदरसों को वैध कागजात न होने पर सील किया गया।
महराजगंज जिले में सोनपिपरी खुर्द गांव में एक अवैध मजार को हटाया गया, जबकि रामनगर गांव में पोखर की भूमि पर बने अवैध मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं लखीमपुर-खीरी में भी अवैध मस्जिद और ईदगाह के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सिद्धार्थनगर जिले में 12 अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं और कब्जेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि तय समय सीमा में जवाब न मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
प्रदेश सरकार ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि नेपाल सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों को देखते हुए अवैध निर्माण और अनधिकृत संस्थानों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।