Connect with us

बड़ी खबरें

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री ओली ने दिया इस्तीफा

Published

on

प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति के घर में आगजनी; काठमांडू से हवाई सेवा बंद

काठमांडू। नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़के जनरेशन जेड के आंदोलन ने सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया। हिंसक प्रदर्शनों और पुलिस फायरिंग में करीब 20 लोगों की मौत के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया।

राजधानी काठमांडू और कई जिलों में हालात बेकाबू हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, मंत्रियों के आवास और यहां तक कि राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल व प्रधानमंत्री ओली के घर में आगजनी कर दी। उपप्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और ऊर्जा मंत्री सहित कई नेताओं के घरों पर पथराव और तोड़फोड़ की गई।

Advertisement

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर बाद से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। घरेलू एयरलाइंस बुद्ध एयर समेत अन्य कंपनियों ने भी सुरक्षा कारणों से सेवाएं रोक दीं। प्रशासन ने राजधानी में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है।

इस बीच, नेपाल सरकार के दो मंत्री प्रदीप पौडेल और रामनाथ अधिकारी ने विरोध प्रदर्शनों से निपटने के तरीके पर नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि लोकतंत्र में युवाओं पर गोली चलाना अस्वीकार्य है।

भारत के विदेश मंत्रालय ने नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन के आदेशों का पालन करने की सलाह दी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page