गाजीपुर
नीतिश राय बने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के अधिवक्ता
गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के लिए सम्मान का अवसर है कि भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय, विधि कार्य विभाग (न्यायिक अनुभाग) ने आदेश संख्या जे-11017/26/2025-न्यायिक/ई.166742 दिनांक 21 नवम्बर 2025 के माध्यम से नीतिश राय को भारत के सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र सरकार का अधिवक्ता नियुक्त किया है।
सरकार द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि नीतिश राय अब नई दिल्ली स्थित सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र सरकार की ओर से मुकदमों की पैरवी करेंगे। उनकी यह नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि तक लागू रहेगी या फिर अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।

नीतिश राय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के भांवरकोल क्षेत्र के कनुवान गांव के निवासी हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल स्थानीय क्षेत्र, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बनी हुई है। नियुक्ति की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई और इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि बताया जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने नीतिश राय को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि वे अपने नए दायित्वों को पूरी निष्ठा और उत्कृष्टता के साथ निभाएँगे।
