वाराणसी
नीचीबाग स्थित एक गली में खड़ी स्कूटी में लगी आग
वाराणसी| नीचीबाग स्थित एक गली में मोटर गैराज के सामने खड़ी स्कूटी एक्टिवा UP 65 BP 8233 में आग लग गई व स्कूटी पूर्णतः जल गई स्कूटी के मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि वह स्कूटी अंचल प्रकाश पाठक निवासी पांडेयपुर दौलतपुर जो की हिंदू सेवा सदन हॉस्पिटल में नेत्र परीक्षक के रूप में कार्यरत है की है|
मौके पर प्रभारी निरीक्षक चौक मय फोर्स पहुंच कर अग्निशमन दल के सहयोग से आग को बुझाया गया किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है
Continue Reading