गाजीपुर
निसहाय महिला की जमीन पर अवैध कब्जा, लेखपाल-कानूनगो पर गंभीर आरोप
गाजीपुर। जमानियां तहसील क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक निसहाय महिला की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। पीड़िता सीमा देवी, पत्नी स्वर्गीय शैलेन्द्र प्रताप सिंह, ने आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल और कानूनगो ने पैसों के लालच में गांव की ही ललीता कुशवाहा एवं उनके पुत्रों को फायदा पहुंचाते हुए खेत में अवैध कब्जा कराया।
सीमा देवी ने बताया कि उनके पति और ससुर का देहांत हो चुका है तथा उनका एक नाबालिग पुत्र है। वह परिवार का भरण-पोषण एक छोटी सी दुकान से करती हैं। उनका कहना है कि संबंधित राजस्व कर्मियों ने उन्हें बिना सूचना और बिना नोटिस दिए ही कागजों में नापी दिखाकर उनके खेत में पत्थर गाड़ दिए। इस बारे में जानकारी उन्हें ग्रामीणों से मिली, जिसके बाद उन्होंने तत्काल उपजिलाधिकारी जमानियां को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की।
पीड़िता के अनुसार, इस मामले में न्यायालय में मुकदमा भी दर्ज है और एसडीएम ने भरोसा दिलाया था कि नापी के बाद ही कब्जा दिलाया जाएगा। लेकिन आरोप है कि लेखपाल और कानूनगो ने पुलिस की मदद से उनके डेढ़ बीघा खेत में लगी धन की नर्सरी की जुताई कराकर लगभग चार विस्वा जमीन दबंगों को दे दी।
जब इस मामले में कानूनगो से बात की गई तो उन्होंने खड़ी फसल की जुताई को स्वीकार किया तथा जुताई से पहले पीड़ित महिला से बात न करना और लेखपाल की कार्रवाई को गलत बताया।
पीड़िता का कहना है कि योगी सरकार लगातार अधिकारियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ कर्मचारी बिना किसी भय के पैसों के लिए गलत कार्य कर रहे हैं। अब देखना है कि क्या इस मामले में दोषी राजस्व कर्मियों पर कार्रवाई होगी या फिर पीड़िता को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा।
