वाराणसी
निवेश के नाम पर ठगी, लाखों रुपये गवां बैठे पीड़ित
वाराणसी। जिले के फूलपुर बाजार और कोतवाली थाना क्षेत्र में साइबर ठगी के दो मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, फूलपुर बाजार निवासी दीपक कुमार जायसवाल, जो कि एक साइबर कैफे संचालक हैं, उनके टेलीग्राम एप के माध्यम से 35 लाख रुपये की ठगी होने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने एप पर छोटी राशि का निवेश किया था, जो वापस मिल गई। इसके बाद एक साल के दौरान उन्होंने कुल 35 लाख रुपये का निवेश किया, जो ठगी में चले गए। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, कोतवाली थाना क्षेत्र के हरतीरथ निवासी प्रतीक वर्मा को भी साइबर ठगों ने ज्यादा मुनाफा का लालच देकर छह लाख रुपये ठग लिए। प्रतीक ने बताया कि 11 नवंबर को उन्हें व्हाट्सएप कॉल और मैसेज आए। कॉल करने वाले ने खुद को शॉपवे कंपनी का प्रतिनिधि बताया और क्लासिक प्रोडक्ट से जुड़कर अधिक मुनाफा कमाने की बात कही। प्रतीक ने चार बार में कुल छह लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर दिए। कोतवाली थाना प्रभारी दया शंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित ने साइबर पोर्टल और थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
