चन्दौली
सड़क निर्माण में बाधाएं जल्द करें दूर: एसडीएम कुंदन राज कपूर

सकलडीहा (चंदौली)। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर ने तहसील सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने आरसीसी सेंटर, पंचायत भवन और जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों में आ रही समस्याओं पर गंभीर चिंता जताई और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि चन्दौली-सैदपुर, मुगलसराय-चहनियां और हिगुतर-नदी-रामगढ़ सड़कों के लिए अंश निर्धारण हो चुका है। यदि फिर भी किसी प्रकार की अड़चन आ रही है, तो ग्रामीणों के साथ बैठक कर उसका समाधान किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि जहां भूमि की कमी के कारण विकास कार्य रुके हैं, वहां जल्द से जल्द जमीन चिन्हित कर ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराई जाए, ताकि कार्यों में और देरी न हो। साथ ही आय, जाति, निवास और वरासत प्रमाण पत्रों के मामलों में भी समय से रिपोर्ट लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने चेताया कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, अजय बहादुर सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।