अपराध
निर्माणाधीन बिल्डिंग में युवक की हत्या से क्षेत्र में मचा हड़कंप
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी चौराहे के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में बाबर नामक युवक के सर पर रॉड से प्रहार हत्या कर दी गई है। घटना गुरुवार की सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है।
निर्माणाधीन संजय सिंह के मकान में काम कर रहे बाबतपुर निवासी इजहार अहमद उर्फ बाबर 35 वर्ष को मंडुवाडीह निवासी सोहराबुद्दीन नामक ठेकेदार से पूर्व के कार्य का बकाया 50 हजार रुपए की मांग को लेकर हुए विवाद में बल्ली से प्रहार कर सोहराब के द्वारा बाबर को घायल कर दिया गया।
साथी मजदूरों की मदद से कबीरचौरा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कैण्ट पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होती रही।
Continue Reading