चन्दौली
निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का सचिव राज्य सूचना आयोग ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता में सुधार के निर्देश

चंदौली में मंगलवार को सचिव राज्य सूचना आयोग अभय सिंह और जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने नेशनल हाईवे स्थित महेवा में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने निर्माण कार्य में प्रयोग किए जा रहे मैटेरियल की जांच की और कार्यदाई संस्था को सामग्री की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने फिनिशिंग कार्य में कमी पाए जाने पर असंतोष जताया और अगले निरीक्षण तक उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.के. राय, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा कर आगे की प्रक्रियाएं शीघ्र शुरू करने की बात कही।
Continue Reading