Connect with us

मिर्ज़ापुर

निर्दोषों की हत्या पर राष्ट्रवादी मंच आक्रोशित, पाकिस्तान को वैश्विक नक्शे से हटाने का आह्वान

Published

on

मिर्जापुर। पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई नृशंस हत्या के विरोध में रविवार को चौबे टोला रामटेक पर राष्ट्रवादी मंच द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठी।

राष्ट्रवादी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकियों ने धर्म और जाति के आधार पर निर्दोष नागरिकों की हत्या कर मानवता को शर्मसार किया है। उन्होंने पाकिस्तान को “आतंकिस्तान” करार देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि इस नापाक देश को विश्व के नक्शे से मिटा दिया जाए।

Advertisement

श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान भारत में लगातार आतंक फैलाने की साजिश कर रहा है और निर्दोष पर्यटकों की हत्या इसका जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सत्ता और विपक्ष को मिलकर आतंक के खिलाफ एकजुट होकर ठोस कदम उठाना चाहिए। उन्होंने चेताया कि अगर पाकिस्तान पर जल्द कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो नासूर बन चुका यह देश पूरे विश्व के लिए खतरा बन जाएगा।

सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नागरिक संगठन के अरुण मिश्रा ने कहा कि इस आतंकी घटना में सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक सामने आई है। उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने और गृह मंत्री से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग की। मिश्रा ने कहा कि चाहे कोई भी हो, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

सभा की अध्यक्षता राष्ट्रवादी मंच के नगर अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने की और संचालन एडवोकेट शिवम श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश गुप्ता, आशीष पांडेय, अनिल गुप्ता, अधिवक्ता विनोद पांडेय, मधुकर मिश्र, मनोज दमकल, राजेश सिन्हा, अंकुर श्रीवास्तव, विजय साहू, शक्ति श्रीवास्तव, शिवम जायसवाल, बबलू यादव, श्री रामचन्द्र साहू, शिवम श्रीवास्तव, राजेश सोनकर, देवेंद्र पटेल, सुरेश मौर्य, अजित दूबे, सुधीर पांडेय, विकास मोदनवाल, सुजीत श्रीवास्तव, अजय दुबे, विनोद सेठ, अतुल सिंहा, अखिलेश अग्रहरि, दीपक श्रीवास्तव, हरि नारायण समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa