चन्दौली
निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर में 257 लोगों की हुई जांच

कमालपुर (चंदौली)। कस्बा कमालपुर क्षेत्र के इनायतपुर गांव में मंगलवार को दिन में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि जलील अंसारी के आवास पर आर पी गनोड़िया चेरिटेबल ट्रस्ट एवं नेत्रोदय द आई सिटी वाराणसी के सौजन्य से निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया।
इसमें इनायतपुर, नौरंगाबाद, हेतमपुर, ढोढीया, इकबालपुर, डीलीया आदि गांवों के जरूरतमंदों ने 257 लोगों ने अपनी आंखों की जाँच के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें से 63 लोग ऑपरेशन के लिए पात्र पाए गए, जिन्हें नेत्रोदय द आई सिटी वाराणसी द्वारा अपने साधनों से वाराणसी ले जाया गया। ऑपरेशन के बाद इन्हें पुनः उनके घर बुधवार को छोड़ा जाएगा।
इस बीच आंख जाँच कराने और चश्मा आदि लेने के लिए काफी भीड़ रही। आंख की जाँच डॉ. रत्नाली गांधी, प्रीति सिंह, राजू पाल, सूरज आदि ने की। इस दौरान जलील अंसारी, सतीश मौर्य, अजय पाठक, बबलू तिवारी, हाफिज मुंसिफ अली अंसारी, अंगद गोंड, अशोक कुमार मौर्य, श्यामलाल गुप्ता, रामकरण राम, लल्लन राजभर, बेचू राम, बिन्दु देवी, उत्तम देवी आदि लोग मौजूद रहे।