Connect with us

वाराणसी

नाव से गंगा में गिरी महिला, नाविक रफूचक्कर

Published

on

वाराणसी। अस्सी घाट के सामने रविवार की शाम नाव पर बैठकर गंगा आरती देख रही अर्चना गुप्ता (56) गंगा में गिर गई। अर्चना के गंगा में गिरने के बाद उनके परिजनों को तुलसी घाट पर छोड़कर नाविक भाग गया। परिजनों की सूचना पर जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस पहुंची। इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की खोजबीन का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, आगरा के दयाल बाग, कमला नगर निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता गैस एजेंसी के संचालक हैं। वह अपनी पत्नी अर्चना और दोस्त के परिवार के साथ 7 लोगों के साथ शनिवार को काशी आए थे। कृष्ण कुमार गुप्ता के एक दोस्त यूके में रहते हैं। वह दोस्त की शादी की सालगिरह मनाने के लिए वाराणसी आयें थे। कृष्ण कुमार गुप्ता का एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा उनकी गैस एजेंसी में सहयोग करता है। सभी की योजना थी कि सोमवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। मगर, सब धरा का धरा रह गया। रविवार की शाम कृष्ण कुमार पत्नी और दोस्त के परिवार के साथ नमो घाट से नाव की बुकिंग कर बोटिंग करते हुए गंगा आरती देखने अस्सी घाट पहुंचे।

अस्सी घाट पहुंचने पर गंगा में ही नाव में बैठकर सभी आरती देख रहे थे। उसी दौरान बगल से एक बड़ी नाव गुजरी और उससे उत्पन्न लहर के चलते जब हल्की सी नाव हिली तब अर्चना का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा में गिर गईं। यह दृश्य देखते ही नाविक सकपकाया भाग गया। अर्चना को खोजने के लिए कृष्ण कुमार गुप्ता, उनके परिजन और दोस्त रोते-बिलखते हुए आसपास के सभी लोगों से मदद मांग रहे थे। मगर, समय से मदद के लिए कोई नहीं मिला। जैसे ही घटना की सूचना जल पुलिस को मिली तब टीम ने एनडीआरएफ के साथ महिला की खोजबीन शुरू कर दिया। समाचार प्राप्त होने तक महिला का पता नहीं चल सका।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa