वाराणसी
नाला जाम, सडक पर आया पानी, ग्रामीणों ने बांस बल्ली लगाकर रास्ता किया बंद
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। काशीविद्यापीठ विकास खंड के कोटवां गांव में बना नाला सफाई नहीं होने के कारण जाम हो गया है। जिसके कारण गंदा पानी सडक पर आ गया है। कुछ आसपास के घरों में भी घुस गया गांव के लोगों को मजबूर होकर उसी गंदे पानी से होकर आना जाना पड रहा है।
कोटवां गांव से वरुणा नदी तक नाला बना हुआ.है। जिससे होकर सबके घरों का पानी वरूणा नदी तक जाता है। नाले की सफाई नहीं होने से नाला ओवर फ्लो करके सडक पर गंदा पानी आ गया है। लगभग पांच सौ मीटर की दूरी में सडक पर पानी फैल गया। गांव में आने जाने के लिए वही एक मुख्य रास्ता है। पानी भरने से प्राईमरी स्कूल और उसी से मदरसों के बच्चों को उसी गंदे पानी से होकर आना जाना पड रहा है।गांव के मोहम्मद यासीन, सरताज नियाज अहमद, साबिर अली, रहमान, ताहीर, मुन्नू पहलवान अकबर अली, आमिर अशरफ साबिर ने बताया की गंदा पानी सडक पर आ गया है। जिसके कारण गंदे पानी से बदबू फैल रही है। बीमारियां भी पांव पसार रही हैं लोगों को आने जाने में.काफी दिक्कत हो रही है। ब्लाक से लेकर ग्राम प्रधान तक शिकायत दर्ज करा दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान पति रिजवान कहते हैं नाले की सफाई के लिए पैसा नहीं है हमारे पास। वही ग्राम प्रधान पति का कहना है कि सफाई कर्मचारी भेजे गए थे ग्रामीणों ने वापस कर दिया। प्रधान शबनम बानों ने बताया की नाले की सफाई कराई जाती है। आबादी के हिसाब से नाला छोटा हैः जादा पानी आने के.कारण नाला ओवर फ्लो करता है। दुसरे नाले की खुदाई के लिए प्रस्ताव बनाकर ब्लाक पर भेजा गया है। वहां से स्वीकृत मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।
