गाजीपुर
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
गाजीपुर। जिले के गहमर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी ददन चौधरी (41) को घटना के 12 घंटे के भीतर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। घटना सेवराई क्षेत्र की है और आरोपी के पैर में गोली लगी है।
बता दें कि, गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए ददन चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। महिला ने बताया कि उसकी बेटी शौच के लिए गई थी, तभी यह घटना हुई।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और मुखबिर से सूचना मिली कि वह सायर से भदौरा रेलवे स्टेशन की ओर भाग रहा है। इसके बाद पुलिस ने मनिया पुलिया के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा।
कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जिला चिकित्सालय भेजा गया। आरोपी के पास से एक अवैध असलहा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।
