गाजीपुर
नाबालिग वाहन चालकों के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

माता-पिता की लापरवाही: नाबालिगों को मोटरसाइकिल खरीदना बना रहा जानलेवा
गाजीपुर। दुल्लहपुर क्षेत्र में नाबालिग मोटरसाइकिल चालकों द्वारा तेज रफ्तार में वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इन युवाओं को यातायात नियमों की जानकारी नहीं होती और अक्सर ये खुद भी घायल होते हैं और दूसरों को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
पुलिस और यातायात विशेषज्ञों के अनुसार, अधिकांश नाबालिग चालकों के पास वाहन चलाने से संबंधित कोई दस्तावेज या लाइसेंस नहीं होता। बावजूद इसके ये लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए मोटरसाइकिल चलाते हैं। इनके माता-पिता भी अक्सर इस मामले में जिम्मेदारी नहीं लेते और कई बार मोटरसाइकिल खरीद कर बच्चों को दे देते हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि नाबालिगों का पढ़ाई पर ध्यान नहीं होता और केवल मोटरसाइकिल चलाने का शौक उन्हें दुर्घटनाओं की ओर ले जाता है। सरकार और प्रशासन लगातार दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय कर रहे हैं, लेकिन नाबालिग चालक अक्सर नियमों की अवहेलना कर दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं। स्थानीय लोग इसे गंभीर चिंता का विषय मानते हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।