अपराध
नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने मे अभियुक्त का सहयोग करने के मामले मे दो गिरफ्तार
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त केन्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0339/2023 धारा 363,328, 120बी भादवि थाना शिवपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण राजीव कुमार शाह उर्फ राजू ठेकेदार पुत्र हरिशाह नि० हरपुर भिण्डी थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार व संजीव कुमार शाह पुत्र हरिशाहनिहरपुर भिण्डी थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार को आज रिंग रोड चांदमारी शिवपुर से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त प्रकरण में 11 अगस्त को मुख्य अभियुक्त रंजीत राय की गिरफ्तारी तथा अभियुक्त के कब्जे से अपहृता / पीड़िता की बरामदगी की जा चुकी है।
