अपराध
नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस की लापरवाही, नहीं हो रही कार्यवाही
नाबालिग लड़की का पता लगाने के लिए पुलिस चौकी ने मांगी 30,000 की रिश्वत

वाराणसी। मनोज कुमार, निवासी हुकुलगंज, वाराणसी, ने पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखकर अपनी नाबालिग बेटी स्वाति की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मनोज कुमार का आरोप है कि उनकी बेटी को 19 मई, 2024 को पड़ोस के लड़के शुभम कनौजिया ने बहला-फुसलाकर गायब कर दिया। इसके बाद उन्होंने थाना लालपुर-पांडेयपुर में शुभम के खिलाफ धारा 363 और 366 आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कराया।
मनोज कुमार का कहना है कि शुभम के परिवार और दोस्तों द्वारा उन्हें मुकदमा वापस लेने के लिए धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस चौकी पांडेयपुर ने उनकी बेटी का पता लगाने के लिए 30,000 रुपये की मांग की है।
मनोज कुमार ने पुलिस आयुक्त से अपनी बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित करने और परिवार की जान-माल की सुरक्षा की अपील की है। उन्होंने चिंता जताई कि शुभम और उसके साथी उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी कर सकते हैं।
