चन्दौली
नाग पंचमी के अवसर पर विराट कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन
चन्दौली। क्षेत्र के कोट शायर माता मंदिर प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नाग पंचमी के अवसर पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इसमें अंतर्जनपदीय पहलवानों ने भाग लेकर जोर आज़माइश की। सबसे बड़ी कुश्ती 10,000 की अलीनगर के अरविंद पहलवान और कछवा के रणजीत पहलवान के बीच हुई, जिसमें अरविंद पहलवान ने रणजीत को पटखनी दी।
पांच दशक पूर्व से कोट शायर माता मंदिर के प्रांगण में आयोजित हो रही विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर किया गया। इसमें चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, बिहार सहित अन्य जनपदों के पहलवानों ने पहुंचकर भाग लिया। सबसे बड़ी कुश्ती अलीनगर के अरविंद यादव और कछवा मिर्जापुर निवासी रणजीत यादव के बीच हुई, जिसमें अरविंद यादव ने रणजीत यादव को पटखनी दी। इससे पूर्व अरविंद यादव ने कछवा के ही सोनू को भी पटखनी दी।
इस मौके पर सभी पहलवानों को नगद पुरस्कार के साथ-साथ साफा बाँधकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, पूर्व सभासद डॉ. सोनू चौहान, राजाराम सोनकर, शेख कयामुद्दीन, सभासद भारत चौहान, सांगा, हरिओम श्रीवास्तव, रितेश भोले, गोपाल यादव, सुरेंद्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
