पूर्वांचल
नाइट कर्फ्यू का उत्तर प्रदेश में बदला गया समय, घर से निकलने से पहले जानें नई टाइमिंग
लखनऊ| अगर आप रात के समय घर से बाहर निकल रहे हैं तो उससे पहले यह खबर जरूर पढ़ ले। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है। यह बदलाव प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के घटते मामलों के मद्देनजर किया गया है। इस बदलाव के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आज 13 फरवरी से नेट कर्फ्यू का वक्त रात 11:00 बजे से किया गया है।
कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे कमी आने के बाद सभी व्यवस्थाएं पहले की तरह सुचारू रूप से चलने लगी हैं। स्कूल, जिम और सिनेमा हाल खुलने के बाद नाइट कर्फ्यू का समय एक घंटे कम कर दिया है। यानी अब नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे पहले कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में अभी तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू था। हालांकि, नाइट कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य तरह के मूवमेंट पर प्रतिबंध रहेगा।
इससे पहले प्रदेश की योगी सरकार ने 14 फरवरी से स्कूलों को खोले जाने का आदेश जारी किया था। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 फरवरी, दिन सोमवार से प्रदेश के नर्सरी क्लास से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे। हालांकि, कोरोना के मामले भले ही कम हुए हों, मगर खतरा टला नहीं है। इसी वजह से स्कूलों में कक्षाओं का संचानल कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा।