गाजीपुर
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के सहेड़ी गांव में बीती रात नवविवाहिता पलक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा पिता की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके क्षेत्राधिकारी द्वारा विवेचना की जा रही है।
पुलिस के अनुसार सहेड़ी गांव निवासी पलक बिन्द उम्र 19 वर्ष पत्नी रवि बिन्द ने रात में खाना खाने के बाद कमरे में सोने के लिए चली गई। सुबह होने पर नहीं उठी तो घर कि महिलाएं दरवाजे खुलवाने के लिए आवाज लगाने लगी।अंदर से कुछ आवाज नहीं आई तो शक होने पर रोशनदान से देखा गया तो वह रोशनदान के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर लटकी हुई थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर फांसी फंदे से नीचे उतारकर कर विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजनों से पूछताछ में बताया गया कि उसका पति रवि बिन्द डीजे लाइट का काम करता है। वह उस रात एक शादी में जमानियां डीजे लेकर गया था।परिवार में किसी से कोई विवाद भी नहीं था। किस कारण उसने ऐसा कदम उठाया यह किसी को मालूम नहीं है।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतका के पिता गुड्डू बिन्द ने थाना में तहरीर देकर बताया कि मेरी पुत्री को मेरा दामाद रवि बिन्द बहुत प्रताड़ित करता था।इसी से अजीज आकर मेरी पुत्री पलक ऐसा कदम उठाई है। उसकी तहरीर पर पति कै खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा कर रहे हैं।
