चन्दौली
नवरात्र आज से शुरू, हाथी पर सवार होकर आएँगी मां जगदम्बा

नवरात्र की पूर्व संध्या पर नगर के बाज़ारों में रही काफी चहल-पहल
चंदौली। अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि सोमवार को शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है। प्रथम दिन भक्त मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। इस बार का नवरात्र पूरे दस दिन का होगा। 22 सितम्बर सोमवार को घटस्थापना का शुभ समय प्रातः छह बजकर नौ मिनट से लेकर आठ बजकर छह मिनट तक रहेगा। अभिजीत मुहूर्त 11.49 से लेकर दोपहर 12.38 तक रहेगा।
नवरात्र पर्व को लेकर रविवार को बाज़ारों में काफी चहल-पहल बनी रही। भक्तों द्वारा पूजन सामग्री की ख़रीदारी की जा रही थी। इसके चलते नगर पंचायत के विभिन्न बाज़ारों में लोगों की भीड़ लगी रही। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शेरेवाली हाथी पर सवार होकर आएँगी।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार उत्तरा फाल्गुनी व हस्त नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है। शारदीय नवरात्र 22 सितम्बर से शुरू होकर एक अक्टूबर तक रहेगा। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार शुभ संयोग के कारण मंत्रों व सिद्धि के लिए अद्भुत योग है। यह सभी के लिए फलदायी व शुभकर होगा।
वहीं नगर पंचायत स्थित पूजा पंडालों में नवरात्र को लेकर तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं। आयोजकों द्वारा पंडाल निर्माण के साथ ही सजावट आदि का कार्य किया जा रहा है। नवरात्र पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।