गाजीपुर
नवरात्रि-दशहरा और जुमे की नमाज़ को लेकर प्रशासन चौकस

गाजीपुर। नवरात्रि और दशहरा पर्व के साथ-साथ जुमे की नमाज़ को देखते हुए जनपद के मोहम्मदाबाद में प्रशासनिक सतर्कता साफ तौर पर देखने को मिली। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेशभर की तरह मोहम्मदाबाद भी अलर्ट मोड में रहा।
क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद सुधाकर पांडे और उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षित तिवारी ने भारी पुलिस बल के साथ मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर शांति-व्यवस्था और गतिविधियों की जानकारी ली।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि त्योहार और नमाज़ के अवसर पर आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अफवाह या शांति भंग करने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मोहम्मदाबाद में फ्लैग मार्च और पुलिस की सक्रिय मौजूदगी ने यह संदेश दिया कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और हर स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।