Connect with us

खेल

नवदीप का रजत पदक स्वर्ण में बदला, सिमरन ने जीता कांस्य

Published

on

भारत के नवदीप सिंह ने शनिवार को पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की रोमांचक भाला फेंक एफ41 स्पर्धा के फाइनल में दमदार प्रदर्शन के साथ रजत पदक हासिल किया। लेकिन भाला फेंक (Javelin Throw) एफ41 फाइनल में ईरान के बेत सयाह सादेघ को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद भारत के नवदीप सिंह के सिल्वर मेडल को गोल्ड में बदल दिया गया।‌ ये पुरुषों की भाला एफ41 श्रेणी में भारत का पहला स्वर्ण पदक है। नवदीप ने 47.32 मीटर का थ्रो कर पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ा है।

जबकि पैरा धाविक सिमरन शर्मा ने महिलाओं की 200 मीटर टी12 फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। सिमरन शर्मा ने 24.75 सेकंड का समय लेकर रेस पूरी की।इस स्पर्धा में गोल्ड मेडल क्यूबा की ओमारा इलियास डुरंड ने जीता। ओमारा ने 23.62 सेकंड में रेस को समाप्त किया। वेनेजुएला की पाओला एलेजांद्रा लोपेज पेरेज रजत पदक जीतने में कामयाब रहीं। पाओला ने रेस पूरी करने के लिए 24.19 सेकंड का टाइम लिया।

Advertisement

पेरिस पैरालंपिक में किन खिलाड़ियों को मिले गोल्ड ?

भारत की तरफ से पेरिस पैरालंपिक में अबतक 7 एथलीट गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। इसमें जेवलिन-थ्रो में नवदीप, ऊंची कूद के खिलाड़ी प्रवीण कुमार, भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल, तीरंदाज हरविंदर सिंह, निशानेबाज अवनि लेखरा, बैडमिंटन स्टार नितेश कुमार और क्लब थ्रोअर धरमबीर नैन का नाम शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवदीप और सिमरन, दोनों पैरा एथलीटों को पदक जीतने पर बधाई दी है। PM मोदी ने दोनों एथलीटों की उनके इस प्रदर्शन के लिए सराहना की है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page