वाराणसी
नवंबर माह में 58,512 वाहनों का चालान, 381 सीज
वाराणसी । एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि नवंबर माह के दौरान ट्रैफिक विभाग ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करते हुए 58,512 वाहनों का चालान किया और 381 वाहनों को सीज किया।
अधिकारियों के मुताबिक, बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले 31,150 लोगों का चालान किया गया। वहीं, नो पार्किंग में खड़े 7,216 वाहन, तीन सवारी वाले 2,972 दोपहिया वाहन, रॉन्ग साइड चलते पाए गए 1,968 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 24 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए गए। 32 विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से 8,072 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही, 46,472 लोगों के बीच यातायात नियमों से संबंधित पंफलेट बांटे गए।
एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि 13 डिजिटल डिस्प्ले, पीए सिस्टम और रेडियो के माध्यम से पूरे माह यातायात नियमों के पालन का संदेश प्रसारित किया गया। विभाग का यह प्रयास आमजन को जागरूक करने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में किया गया है।