मिर्ज़ापुर
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक

सोलर पावर प्लांट से बिजली उत्पादन का प्रस्ताव पारित
मीरजापुर। नगर पालिका प्रधान कार्यालय के छत्रपति शिवाजी हाल में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई प्रस्ताव रखे गए जिन पर गहन चर्चा के बाद सदस्यों ने सहमति जताते हुए मुहर लगाई। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की उपनियमावली प्रस्तुत की गई, जिसके अनुसार होटल, अस्पताल और बड़े दुकानदारों को निर्धारित शुल्क देना होगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रेलवे स्टेशन और अन्य सरकारी व गैर सरकारी स्थलों पर लिखे “मिर्जापुर” शब्द को बदलकर “मीरजापुर” किया जाएगा। दूधनाथ तिराहा पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया गया और इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी होगी।
नगर पालिका की दुकानों के आवंटन एवं निर्माण को लेकर भी नियम तय किए गए। एक माह की पूर्व सूचना पर दुकान खाली कराई जा सकेगी, आवंटित दुकानों की छत पर निर्माण प्रतिबंधित रहेगा और तीन माह तक किराया न जमा करने पर आवंटन निरस्त किया जाएगा।
साथ ही आवंटित दुकानें न तो किराए पर दी जा सकेंगी और न ही बेची जा सकेंगी।बैठक में नपाध्यक्ष ने एक मेगावाट सोलर पावर प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित किया। रेलवे द्वारा पालिका की भूमि अधिग्रहण पर भी चर्चा हुई और सदस्यों ने कहा कि रेलवे को इसके बदले मुआवजा देना होगा।
सदस्यों ने नगर में अतिक्रमण से उत्पन्न जाम की समस्या को गंभीरता से उठाया और तय किया कि नालों पर बने अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और आगामी तीज पर्व को देखते हुए घाटों पर व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।बैठक में सभी सभासद, ईओ जी लाल सहित पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।