अपराध
नदी में डुबोकर मां ने ली तीन बच्चों की जान, हत्या करने की बतायी वजह
चौथे बच्चे ने भागकर बचायी जान
यूपी के औरैया जिले के फफूंद कोतवाली क्षेत्र के सेंगर नदी केशमपुर घाट से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति की मौत के बाद एक महिला ने अपने तीन बच्चों को नदी में डुबोकर जान ले ली। तीसरा बच्चा लापता है, उसकी भी हत्या क़ी आशंका है। जबकि चौथा बच्चे (आठ वर्षीय बड़े बेटे) ने किसी तरह भागकर जान बचाई। उसके बयान दर्ज कर पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसपी चारू निगम के मुताबिक, प्रियंका गुरुवार सुबह अपने चारों बच्चों सोनू, आदित्य (6), माधव (4) और डेढ़ साल के मंगल को लेकर ऑटो से निकली। घर से निकलते समय ताई गीता को फोन कर बताया कि बच्चों को लेकर मरने जा रही हूं। इसके बाद फोन काट दिया।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि, पति क़ी मौत के बाद वह बच्चों का भरण पोषण नहीं कर पा रही थी। भूखे बच्चे तड़पते रहते थे। ऐसे में उसने बच्चों को मारकर उन्हे भूखा तड़पने से बचा लिया।
इस घटना में इकलौते बचे 8 वर्षीय बड़े बेटे सोनू ने पुलिस को बताया, मां का नाम प्रियंका है। वह बसरेहर गांव में रहती है। डेढ़ साल पहले करंट की चपेट में आने से पिता अवनीश की मौत हो गई है। इसके बाद मां ने चचेरे देवर आशीष के साथ रह रही थी। कुछ समय से दोनों में झगड़ा चल रहा है। हम लोगों को लेकर मां नदी किनारे आयी। यहां तीन भाइयों को कुछ खिलाया और फिर नदी में धकेल दिया। नदी में गिरते ही पहले आदित्य फिर माधव और उसके बाद मंगल को डुबो दिया। मां मेरी तरफ दौड़ी तो मैं पानी से बाहर निकलकर भाग गया।
