गाजीपुर
नदी में उतराया मिला युवक का शव

जमानियाँ (गाजीपुर)। करौती कर्मनाशा नदी में गुरुवार की सुबह 11 बजे एक अनजान युवक का शव गायघाट किनारे तैरते हुए देखा गया। इस दौरान गायघाट ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुशवाहा ने कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह बीच नदी में बहता रहा। अंततः ग्रामीणों ने उसका पीछा करते हुए धुस्का तक पहुंचकर शव को बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार, बीते 3 सितम्बर को करौती गांव के पास मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक मनीष बिंद (20), पुत्र ब्रह्मदेव बिंद, ने नदी में छलांग लगाई थी। मनीष पिछले तीन दिनों से करौती और आसपास के इलाकों में भटक रहा था और लोगों से रोटी मांगकर अपना भरण-पोषण कर रहा था। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे वह नदी के किनारे पहुंचा, जहां भैंस चर रहे लोगों ने उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में कूद गया और डूब गया।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन तेज धाराओं (बहाव) के कारण युवक का पता नहीं चल सका। गायघाट ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुशवाहा ने इस घटना की जानकारी अभयपुर पुलिस चौकी प्रभारी अभिनव गुप्ता को दी। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर शव को बरामद कर परिजनों के सामने टेम्पू में रखकर जमानियाँ कोतवाली पहुंचाया।
मनीष के पिता ब्रह्मदेव बिंद, मां सावित्री और छोटे भाई सतीश के अनुसार युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और अक्सर अकेले भटकता रहता था।