मिर्ज़ापुर
नगर में वृहद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने उत्साह से लिया भाग

मिर्जापुर। नगर के एक विद्यालय में रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल के तत्वावधान में कक्षा 6, 7 और 8 के विद्यार्थियों के बीच वृहद अंतर्विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 22 विद्यालयों के 484 बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागी बच्चों को स्टेशनरी, पेन, बिस्कुट और पानी क्लब की ओर से उपलब्ध कराया गया।रोटरी अध्यक्ष सरीश सिंह ने बताया कि क्लब कई वर्षों से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने और उन्हें भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता आ रहा है।
कार्यक्रम प्रभारी मयंक गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में तार्किक सोच और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 5 सितंबर को विशेष कार्यक्रम में विजयी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम के अंत में सचिव विकास मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रोट्रेक्ट अध्यक्ष सत्यम गुप्ता सहित अभिनव गुप्ता, संजय सिंह गहरवार, शुशील झुनझुनवाला, रवि गुप्ता, अरुण अग्रवाल, अजय जायसवाल, प्रवी कसेरा, प्रतीक अग्रवाल, राम कुमार केशरवानी, विवेक राजपूत, आदित्य सिंह, अपूर्वा शुक्ला, शुभम जायसवाल और अभिषेक गुप्ता सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।