मिर्ज़ापुर
नगर पालिका अध्यक्ष ने जनता से सीधा संवाद कर सुनी समस्याएं, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

मिर्जापुर। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने गुरुवार को घंटाघर परिसर में अपने नियमित साप्ताहिक संवाद के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनीं।
शहर के अलग-अलग वार्डों से पहुंचे लोगों ने जल निकासी की दिक्कतों, सफाई व्यवस्था, खराब स्ट्रीट लाइट, आवारा पशुओं की समस्या और नगर विकास योजनाओं में पारदर्शिता की मांग उठाई।
अध्यक्ष ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर कई मामलों पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। बिना किसी औपचारिक मंच के सहज और पारिवारिक माहौल में हुआ यह संवाद आमजन और उनके प्रतिनिधि के बीच विश्वास को और गहरा करने वाला साबित हुआ।
इस दौरान केशरी ने कहा कि नगर के समग्र विकास की कुंजी पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता की सक्रिय भागीदारी में ही है। उन्होंने यह भी दोहराया कि हर गुरुवार को इसी तरह जनता से संवाद जारी रहेगा।