वाराणसी
नगर निगम वाराणसी एवं नगर पंचायत गंगापुर की ड्रापट निर्वाचक नामावली का हुआ प्रकाशन

01 से 07 नवम्बर तक निःशुल्क निरीक्षण व दावे और आपत्तियों के लिए उपलब्ध है
मतदाता अपना नाम सम्मिलित किए जाने हेतु 01 से 04 नवम्बर तक की अवधि में आयोग की वेबसाइट http://sec.up.nic.in पर आनलाईन आवेदन कर सकते है
रिपोर्ट - मनोकामना सिंह
वाराणसी। राज्य निर्वाचन आयोग, उoप्र0 के निर्धारित समय सारिणी के अनुसार नगर निगम वाराणसी एवं नगर पंचायत गंगापुर की ड्रापट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन आज 31अक्टूबर को कर दिया गया है।उक्त ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, अधिकारी मतदान स्थलवार मतदान केन्द्रों पर, सम्बन्धित निकाय के कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) पर 01 से 07 नवम्बर तक निःशुल्क निरीक्षण व दावे और आपत्तियों के लिए उपलब्ध है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (न०नि०) रण विजय सिंह ने नगर निगम वाराणसी एवं नगर पंचायत गंगापुर के नागरिकों से अपील की है कि जिनकी आयु 01.01.2022 को 18 वर्ष की हो चुकी है और उनका नाम किन्ही कारणों से मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट गया है वह अपने से सम्बन्धित नगर निकाय व बूथ के लिए नियुक्त बी०एल०ओ०/पदाभिहीत अधिकारी के पास अथवा उपरिवर्णित स्थानों पर उपलब्ध मतदाता सूची का निरीक्षण कर नाम सम्मिलित करने हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही ऐसे मतदाता जिनका नाम, पिता का नाम, आयु आदि त्रुटिपूर्ण अंकित है, वह अपना नाम सही (संशोधन) करने हेतु निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते है एवं ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है अन्य कही शिफ्ट हो गये हैं अथवा किसी नाम पर आपत्ति है तो उनके नाम विलोपित करने का आवेदन यथाविधि भरकर जमा कर सकते है। इसके अतिरिक्त मतदाता अपना नाम सम्मिलित किए जाने हेतु 01 से 04 नवम्बर तक की अवधि में आयोग की वेबसाइट http://sec. up.nic.in पर भी आनलाईन आवेदन कर सकते है।
Continue Reading