वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना

वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा सिगरा स्थित राजस्थान स्वीट के पीछे से प्राप्त लिखित शिकायत सेटबैक की जमीन में बोरिंग करवाने के संबंध में मौके पर पहुंचकर जांच में पाया गया कि बोरिंग पूर्व में हो चुका है और यह प्रकरण जलकल से संबंधित है। शिवपुर से प्राप्त आईजीआरएस शिकायत मिनी स्टेडियम के दीवाल के पीछे वी डी ए कॉलोनी जाने वाले रास्ते की मोड पर चाय की दुकान और गुमटी रखकर अतिक्रमण के संबंध में सर्येवर प्रवीण श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचकर शिकायत का निस्तारण किया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी एन पी सिंह के निर्देशानुसार पापुलर हॉस्पिटल के पीछे गली के रास्ते के बगल में बायो मेडिकल कूड़े की शिकायत के संबंध में मौके पर पहुंच कर पाया गया कि अस्पताल द्वारा खुले में बायो मेडिकल कूड़े का डिस्पोजल किया जा रहा है। जिससे कि अगल-बगल में रहने वालों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मौक़े पर पहुंच कर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक राजन यादव एवं उनकी टीम के साथ मिलकर शिकायत का निस्तारण किया गया। सुंदरपुर चौराहे से पहले नाले के पास जी-20 द्वारा किए गए सुंदरीकरण स्थल पर मुर्गा मीट की अस्थाई दुकान लगाकर किए गए अवैध कब्जे को पूर्ण रूप से आज हटवा दिया गया एवं पुन: न लगाने हेतु चेतावनी भी दी गई। दुकानदारों का कुछ आंशिक सामान भी जब्त किया गया। अपर नगर आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में उपेंद्र नगर कॉलोनी कबीर नगर स्थित जेआरएस ट्यूटोरियल्स के पीछे सार्वजनिक रास्ते पर जनरेटर रखकर किए गए अवैध कब्जे को आज टीम के साथ हटवाने हेतु मौके पर गया। मौके पर जेआर एस ट्यूटोरियल के कर्मचारी गण द्वारा हटवाने के लिए समय की मांग की गई एवं दूरभाष से बात कराया गया उनके मैनेजर से उनके द्वारा भी समय की मांग की गई है उनको जल्द से जल्द जनरेटर हटाने हेतु हिदायत दी गई है। अगर उनके द्वारा जनरेटर नहीं हटाया गया तो जोनल अधिकरी के साथ अभियान चला करके जेसीबी मशीन के साथ उसको हटाने की कार्रवाई की जाएगी। कमांड सेंटर से प्राप्त शिकायत के आधार पर रविंद्रपुरी मकान नंबर 89 डी के सामने किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। अपर नगर आयुक्त के निर्देशानुसार लक्ष्मीकुंड स्थित गली के रास्ते में भवन निर्माण के संबंध में मौके पर पहुंचकर पाया गया कि भवन स्वामी द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है। मामला वी डी ए और राजस्व विभाग से संबंधित है, इसलिए प्रकरण को राजस्व विभाग को प्रेषित कर दिया गया ताकि जांच कर आगे की कार्रवाई की जा सके। कुल जुर्माना राशि 5400 रुपया अतिक्रमण 4700, प्लास्टिक ₹700, प्लास्टिक वजन 1.2 kg वसूला गया|