वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव तथा उनकी टीम के साथ मिल कर तेलीया बाग से लहूरा बीर होते हुए कबीर चौरा तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :- उपरोक्त पूरे इलाके में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया l

मार्ग में जितने भी वेंडर मार्ग को अवरुद्ध कर सड़क पर वेंडिंग कर रहे थे सभी को सड़क से हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया l मार्ग में जितने भी दुकानदारों द्वारा अवैध अवैध तिरपाल /पन्नी बाँधा गया था सभी को खुलवा दिया गया l जिला अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में प्रभारी अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में कंचन पुर पोखरा से चितईपुर पुर पुलिया तक अभियान चलाया गया l प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए जगत गंज स्थित जय माँ मुन्डेश्वरी देवी रोड लाइंस नामक ट्रांसपोर्ट पर छापेमारी कर लगभग 100 kg प्रतिबंधित प्लास्टिक ज़ब्त कर ट्रांसपोर्टर को जुर्माना भी किया गया l नरियां स्थित साकेत नगर कॉलोनी से IGRS द्वारा प्राप्त शिकायत के निस्तारण मौके पर पहुंच शिकायत को निस्तारित किया गया l खोजवाँ क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (पटरी पर अवैध रूप से चबूतरा बना कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरे को ध्वस्त करवा दिया गया l
6.उपरोक्त अभियान के दौरान अत्यधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का लगभग 01 गाड़ी अतिक्रमित सामान जब्त कर लिया गया साथ ही कुछ को जुर्माना भी किया गया l कुल जुर्माना राशि :-
प्लास्टिक – 25,000, अतिक्रमण – 1,000, कुल योग – रू. 26,000 वसूला गया|
