वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य के के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के तथा उनकी टीम के साथ मिल कर भोजूबीर से हस्त कला संकुल होते हुए रिंग रोड तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :- उपरोक्त पूरे इलाके में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया l मार्ग में जितने भी वेंडर मार्ग को अवरुद्ध कर सड़क पर वेंडिंग कर रहे थे सभी को सड़क से हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया l मार्ग में जितने भी दुकानदारों द्वारा अवैध अवैध तिरपाल /पन्नी बाँधा गया था सभी को खुलवा दिया गया lअपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश (शिव पुर भरलाई क्षेत्र से प्राप्त शिकायत) के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंच शिकायत को निस्तारित करते हुए दुकानदार को आज शाम तक का समय दिया गया ताकि उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को स्वत: हटा सकें lसम्भव दिवस में प्राप्त शिकायत के निस्तारण हेतु माननीय नगर आयुक्त द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए उदय प्रताप कॉलेज के सामने हो रहे निर्माण कार्य को शिकायत कर्ता के उपस्थिति में रुकवा दिया गया और भू स्वामी को ज़मीनी दस्तावेजों के साथ नगर निगम राजस्व कार्यालय बुलाया गया ताकि आवश्यक जाँच कर अग्रिम कारवाई किया जा सके I उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान मार्ग में प्रतिबंधित प्लास्टिक का. ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से लगभग 03 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी जुर्माना भी किया गया l कुल जुर्माना राशि :- अतिक्रमण – रू. 4000/-, प्लास्टिक – रू. 5,500/-, कुल योग – रू. 9,500 मात्र /- वसूला गया|
