वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा जगतगंज से प्राप्त आईजीआरएस शिकायत पर मौके पर पहुंचकर शिकायत का निस्तारण किया गया। कमांड सेंटर से प्राप्त शिकायत श्री नगर कॉलोनी पहाड़िया में गली के रास्ते में पानी निकासी के संबंध में मौके पर पहुंचकर शिकायत का निस्तारण किया गया। नगर आयुक्त के आदेशानुसार प्रस्तावित मार्ग चौकाघाट से नमो घाट तक पर अभियान के तहत कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य, प्रभारी प्रवर्तन दल के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव अतिक्रमण विभाग की टीम के साथ अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नाली, सड़क, पटरी पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान ज़ब्त करते हुए जुर्माना भी लगाया। दुकानदार बंधुओं को सूचित किया गया कि जी-20 के रूट का यह मुख्य मार्ग है आप लोग अपना व्यापार अपने दुकान के दायरे में रहकर करें अन्यथा की स्थिति में आपका सामान ज़ब्त करते हुए विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अभियान के दौरान लगभग एक गाड़ी सामान जब्त किया गया। जोनल अधिकारी भेलूपुर जितेंद्र कुमार आनंद के नेतृत्व में हरिश्चंद्र घाट से लेकर महाराजा तेज सिंह किला तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान रास्ते में गुमटी रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का गुमटी हटवाया गया। साथ में घोषणा करके सभी दुकानदारों को आगामी मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सूचना दी गई अन्यथा की स्थिति में सामान ज़ब्त करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना राशि रुपए 6500, अतिक्रमण जुर्माना 6500 , प्लास्टिक जुर्माना वसूला गया।
