वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन के दृष्टिगत प्रस्तावित सभी मार्गों पर भ्रमण कर घोषणा करते हुए सड़क और पटरी खाली करवाया गया साथ ही चौका घाट पुल के नीचे अवैध रूप से रह कर बेहिसाब गंदगी फैलाने वालों को हटवा कर पूरा इलाक़ा खाली करवाया गया, चांद पुर चौराहे के आसपास बेतरतीब ढंग से तिरपाल, पन्नी बाँध कर अतिक्रमण किया हुआ था जिसके कारण सफ़ाई व्यवस्था प्रभावित हो रहा था अतः उक्त के दृष्टिगत इलाके में अवैध रूप से बांधे गए तिरपाल, पन्नी और झुग्गियाँ सभी को खुलवा दिया गया l जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन जितेन्द्र आनंद के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक अनंत कुमार शुक्ला और पुलिस QRT के सहयोग से रविन्द्र पुरी से संत रविदास गेट होते हुए लंका तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित है :- पूरे इलाके में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया l
अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर कुछ को जुर्माना भी किया गया l अभियान के दौरान गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों से ही इलाके में सफ़ाई करवाया गया साथ ही जितने भी अवैध तिरपाल, पन्नी बांधे गए थे सभी को खुलवा दिया गया I
पूरे मार्ग में प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से लगभग 08 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान लगभग 02 गाड़ी से अधिक अतिक्रमित /लावारिस हालत में सड़क और पटरी पर रखा हुआ सामान ज़ब्त कर लिया गया l कुल जुर्माना :- प्लास्टिक – रू. 14,600, अतिक्रमण – रू. 6,100, कुल योग – रू. 20,700 वसूला गया।
