वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, दिया दिशा निर्देश
वाराणसी: जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित आदेश के क्रम में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेशानुसार ज़ोनल वरुणापार प्रमिता सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के दल यातायात पुलिस उप निरीक्षक देवा नंद बरनवाल, तथा पुलिस QRT के सहयोग से सिर्किट हाउस से मकबूल आलम रोड होते हुए चौकाघाट तक और अतुलानंद से भोजूबीर तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के मुख्य बिंदु निम्नलिखित है:-
पूरे मार्ग में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान सड़क और पटरी से हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गयाl
उपरोक्त पूरे मार्ग में सड़क किनारे जितने भी अतिरिक्त/खराब होर्डिंग को जब्त किया गया।
मार्ग में जितने शेड/होर्डिंग जर्जर हालत में थे उन्हे हटवा दिया गया या दुकानदारों को समय दिया गया।
प्रवर्तन दल द्वारा कुछ अन्य अभियान मिम्नलिखित है: –
शिकायत के आधार पर सुन्दरपुर स्थित ब्रिज एन्क्लेव कॉलोनी से प्राप्त शिकायत गली में रैम्प बना कर मार्ग अवरुद्ध करना को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच अतिक्रमणकर्ता को 01 दिन का समय दिया गया ताकि वे अतिक्रमण को स्वत: हटवा लें l
भिठारी स्थित परमहंस नगर कॉलोनी से प्राप्त शिकायत के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंच शिकायत को निराधार पाया गया शिकायत कर्ता मौके पर मौजूद नहीं थाl
