Connect with us

वाराणसी

नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, दिया निर्देश

Published

on

वाराणसी। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा निमलिखित अभियानो को अंजाम दिया: –
जोनल अधिकारी आदमपुर जोन राजेश अग्रवाल के नेतृत्व और पुलिस आयुक्त कोतवाली प्रतीक कुमार की उपस्थिती में चौकाघाट से नमो घाट तक और ज़ोनल वरुणापार प्रमिता सिंह के नेतृत्व में संत अतुलानंद से तरना तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। प्रवर्तन दल, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव तथा उनकी टीम और पुलिस क़्यू.आर.टी. के सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित है :-
पूरे मार्ग में सड़क और पटरी पर अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में भेजा गया l
पूरे मार्ग में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान सड़क और पटरी से हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गयाl
उपरोक्त पूरे मार्ग में सड़क किनारे जितने भी गुमटीयाँ अवैध रूप से और लावारिस हालत में रखे हुए थे सभी को ज़ब्त कर लिया गयाl पूरे अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लावारिस हालत में रखे हुए लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया और रु4,000/-मात्र्।
कुछ अन्य अभियान निम्नलिखित हैं, –
आइ.जी.आर.एस. द्वारा प्रप्त शिकायत दशाश्वमेध थाना कोदई चौकी के पीछे गली में झुग्गी झोपड़ी लगाकर अतिक्रमण के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण करने वालों का कुछ आंशिक सामान हटवाया गया और पूरा गली खाली करने के लिए 1 दिन का समय दिया गया।
रविंद्रपुरी लेन नंबर 10 में कमांड सेंटर से प्राप्त शिकायत कॉलोनी की गली में मकान का मलबा और चार पहिया वाहनों को खड़ा करके अतिक्रमण के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंचकर घोषणा करके अतिक्रमण को हटाने का 2 दिन का वक्त दिया गया।
आइ.जी.आर.एस. द्वारा प्रप्त शिकायत शिवपुर से चुंगी के पास नाले के ऊपर अतिक्रमण के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंचकर अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया गया और नाले पर स्थाई रूप से रैंप और सीढ़ी बनाने वाले भवन स्वामी को स्वयं से हटाने के लिए 2 दिन का समय दिया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page