वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अभियान, ठेले खोमचे वालों को अतिक्रमण हटाने के लिए दिया एक दिन का समय

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश पर अत्यधिक अतिक्रमण की शिकायत पर लक्सा थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर औरंगाबाद चौराहे पर घोषणा कर सभी ठेले और खोमचे वालों को अतिक्रमण हटाने के लिए 1 दिन का समय दिया गया। अन्यथा सामान ज़ब्त करते हुए जुर्माना भी किया जाएगा।
औरंगाबाद में ही एक प्लास्टिक विक्रेता को टीवीएस गाड़ी के साथ 02 बोरी प्रतिबंधित प्लास्टिक के साथ पकड़ा गया। प्लास्टिक विक्रेता को गाड़ी सहित नगर निगम लाया गया और जुर्माना करके छोड़ दिया गया । रेड बैंड के तत्वाधान में खिड़कियां घाट पर आयोजित कार्यक्रम के मद्देनजर प्रवर्तन दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम के विषय में पता किया तो उनका कोई भी प्रतिनिधि वहां पर मौजूद नहीं था। प्रवर्तन दल द्वारा घाट पर जितने भी दुकानदार थे सबको व्यवस्थित करवाया गया। परंतु बाद में पता चला की कार्यक्रम स्थगित हो गया है। कुल जुर्माना राशि 7000 रू. वसूला गया।