वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, अवैध रूप से वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर मार्ग करवाया खाली

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से ADCPT., ACP भेलु पुर, अपर नगर आयुक्त तृतीय सुमित कुमार, प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला तथा प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य के उपस्थिति में पुलिस व ट्राफिक पुलिस बल के सहयोग से लंका क्षेत्र में सघन रूप अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाते हुए तमाम सड़क और पटरी खाली करवाया गया l
अभियान के क्रम में ही ट्राफिक पुलिस द्वारा सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए वाहनों का चालान किया गया साथ ही BHU दीवाल के साथ और ट्रामा सेंटर के सामने अवैध रूप से वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर पूरा इलाक़ा खाली करवा दिया गया और सभी मार्गों पर घोषणा करते हुए सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया कि वे दुकान के बाहर किसी भी प्रकार का कोई भी सामान न रखें और गंदगी न फैलने दें l
ऑटो स्टैंड संचालक संजय सिंह और उनकी टीम को चिन्हित ऑटो स्टैंड के इलाके से सभी वेंडरों को हटवा कर अतिक्रमण मुक्त करवा सुपुर्द कर दिया गया ताकि ऑटो सड़क के बजाय स्टैंड में खड़े किए जाएं l
शाम को पुन: लंका पुलिस चौकी इनचार्ज एसआई आदित्य राय और उनकी टीम के सहयोग से लंका क्षेत्र में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवाया गया साथ ही सड़क और पटरी पर अवैध रूप से वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l पूरे अभियान के दौरान लावारिस हालत में रखा /प़डा लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया l