Connect with us

वाराणसी

नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स में छूट 30 सितंबर तक

Published

on

वाराणसी। गृहकर, सीवरकर, जलकर में दस प्रतिशत छूट का लाभ 33 हजार भवन स्वामियों को मिला है। 21 जुलाई से 30 सितंबर तक यह छूट दी जा रही है। नगर निगम ने इस अवधि में केवल गृहकर में 12 करोड़ रुपये राजस्व हासिल किया है। आदमपुर जोन में 4900 भवन स्वामियों ने 81.62 लाख, भेलूपुर जोन में 8572 भवन स्वामियों ने 2.74 करोड़, दशाश्वमेध जोन में 6462 भवन स्वामियों ने 3.31 करोड़ रुपये, कोतवाली जोन में 3142 भवन स्वामियों ने 1.35 करोड़ रुपये, वरुणापार जोन में 9812 भवन स्वामियों ने 3.85 करोड़ दिए हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page