वाराणसी
नगर आयुक्त ने किया दालमंडी क्षेत्र का निरीक्षण

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा बृहस्पतिवार की सुबह दालमंडी क्षेत्र के निरीक्षण पर पहुंचे। उनके साथ दालमंडी पार्षद इंद्रेश कुमार, दशाश्वमेध जोनल अधिकारी और जलकल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान पार्षद ने नगर आयुक्त को क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही सीवर की समस्या से अवगत कराया। इस बीच नगर आयुक्त नावेद कॉम्प्लेक्स भी पहुंचे, जो सीवर के ऊपर बना हुआ है। उन्होंने तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
हडासराय स्थित बंद पड़े कूड़ा घर पर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश देते हुए नगर आयुक्त ने दशाश्वमेध नगर निगम कार्यालय की खाली पड़ी भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने की बात कही।
अधिकारियों के साथ पूरे वार्ड का भ्रमण कर नगर आयुक्त ने क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लिया और उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
Continue Reading