वाराणसी
नगर आयुक्त द्वारा मलदहिया फूल मंडी स्थित टॉयलेट एवं यूरिनल का किया गया औचक निरीक्षण
वाराणसी। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त स्थल पर बने यूरिनल में काफी गंदगी देखने को मिली ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त शौचालय संचालक द्वारा समय-समय पर साफ सफाई नहीं कराया जाता है जिससे आम जनमानस को असुविधा का सामना करना पड़ता है एवम् उक्त यूरिनल पॉट में यूरिनल पैड लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए थे पर मौके पर नहीं पाया गया उक्त लापरवाही बरतने पर इनके संचालक को रुपया 10,000/- का फाइन लगाए जाने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए। एवं लोगों से भी अपील की जाती है कि यह शहर आपका है कृपया इसे स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करें।
Continue Reading
