गाजीपुर
नकली नोटों के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत करंडा थाना पुलिस ने नकली नोटों के एक मामले का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। थाना करंडा क्षेत्र अंतर्गत बड़सरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सचिन सिंह और उनकी टीम एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 500 के कुल 31 जाली नोट, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संजय वर्मा (42 वर्ष) पुत्र श्याम बिहारी वर्मा, निवासी ब्राह्मणपुरा, थाना करंडा, गाजीपुर के रूप में हुई है। पूछताछ और तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 15,500 मूल्य के जाली नोट बरामद हुए। इसके अतिरिक्त, अपराध में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP61AN3050) और एक ओप्पो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
अभियुक्त के खिलाफ करंडा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 072/2025, धारा 179/180 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है जिसमें वर्ष 2012 और 2014 में पंजीकृत गंभीर धाराओं वाले दो अन्य मुकदमे शामिल हैं।
पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में नकली नोटों के प्रसार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और अपराधियों के हौसले पस्त होंगे। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।