Connect with us

बड़ी खबरें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 से अधिक की मौत, कई घायल, जांच के आदेश

Published

on

पीएम मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से 18 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब महाकुंभ 2025 में संगम स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हजारों लोग प्रयागराज की ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ट्रेनों के देरी से पहुंचने के कारण भीड़ बेकाबू हो गई। अचानक भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग कुचल गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक हालात बिगड़ चुके थे।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने घटना स्थल का दौरा किया और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई।

Advertisement

लोकनायक अस्पताल प्रशासन ने 10 महिलाओं सहित 15 लोगों की मौत की पुष्टि की, जबकि तीन अन्य की मौत लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में हुई। कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि अचानक उमड़ी भीड़ को संभालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों के अनुसार, प्रयागराज जाने वाली दो विशेष ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया गया था, जिससे गुस्साए लोगों की भीड़ और बढ़ गई।

स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे, जिससे हालात और बिगड़ गए। यात्रियों ने बताया कि जनरल टिकटों की बिक्री देर रात तक जारी थी और हर घंटे करीब 1,500 टिकट काटे जा रहे थे। ऐसे में जब एक साथ हजारों लोग प्लेटफॉर्म पर पहुंचे, तो भगदड़ की नौबत आ गई।

यह पहली बार नहीं है जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ऐसा हादसा हुआ हो। 2010 में भी यहां भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा, पिछले महीने ही प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से 30 लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली सरकार ने हादसे की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित करने का ऐलान किया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है और दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग को तत्काल राहत कार्यों में जुटने के आदेश दिए हैं।

Advertisement

इस दुखद घटना के बाद रेलवे प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या इतनी बड़ी भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए थे या नहीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa