मऊ
नंबर प्लेट बदलकर जालसाजी, तीन आरोपी फरार

मऊ। रानीपुर थाना क्षेत्र में नंबर प्लेट बदलकर धोखाधड़ी करने के मामले में तीन आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों के घरों पर न्यायालय का नोटिस चस्पा कर दिया है।
यह कार्रवाई थाना रानीपुर में दर्ज केस संख्या 221/24 के तहत की गई है। आरोपी हैं – सनोज यादव (निवासी लैरो बेरुवार, कोपागंज), अमित यादव (निवासी रमउपुर, मधुबन) और दीपू यादव (निवासी कादीपुर चकरा, हलधरपुर)।
पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक जयप्रकाश और कांस्टेबल वेद प्रकाश सिंह ने गवाहों की मौजूदगी में तीनों के घर जाकर डुगडुगी बजाई, कोर्ट का आदेश पढ़कर सुनाया और नोटिस चस्पा किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने गाड़ियों की नंबर प्लेट बदलकर जालसाजी की है। अगर ये तय समय पर अदालत में पेश नहीं होते हैं, तो उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस लगातार छापेमारी कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।