गाजीपुर
नंदगंज में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

नंदगंज (गाजीपुर)। भाई-बहन के बीच प्रेम के अटूट रिश्तों का पावन त्योहार रक्षाबंधन नंदगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र, सुख और समृद्धि की कामना करती हैं, तो बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा करने और हर मुश्किल घड़ी में उसका साथ देने का वादा करते हैं। इस मौके पर भाई अपनी बहन को सौगात के रूप में नकद धनराशि, मिठाई एवं अन्य सामानों का उपहार देते हैं। रक्षाबंधन को लेकर शनिवार को सुबह से ही मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी हुई थी।
रक्षाबंधन त्योहार से जुड़ी पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाभारत में जब भगवान श्रीकृष्ण की उंगली सुदर्शन चक्र से कट गई थी, तो द्रौपदी ने अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर उनकी उंगली पर बाँध दिया था। इस स्नेह से अभिभूत होकर श्रीकृष्ण ने द्रौपदी की हर संकट में रक्षा करने का वचन दिया था, जिसे उन्होंने द्रौपदी के चीरहरण के समय निभाया था।
इसी प्रकार, एक अन्य कथा में मिलता है कि एक बार जब देवताओं और दानवों के बीच युद्ध हो रहा था, तो इंद्र की पत्नी इंद्राणी ने अपने पति की जीत के लिए उनके हाथ पर एक रक्षा सूत्र बांधा था, जिससे इंद्र की रक्षा हुई और वे विजयी हुए थे।
हुमायूँ ने राखी की लाज रखते हुए अपनी हिन्दू मुंहबोली बहन की परंपरा से हटकर रक्षा की थी। इसीलिए रक्षाबंधन का यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है। बहनों के साथ भाइयों को भी इस रक्षाबंधन त्योहार की प्रतीक्षा रहती है।