गाजीपुर
नंदगंज में बंद पड़े रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू

नंदगंज (गाजीपुर)। जिले के नंदगंज बाजार के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज के लिए रेलवे तथा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम में सहमति हो जाने पर सोमवार को ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जमीन में पिलर खोदने हेतु पाइलिंग मशीन भी आ गई है। तीन महीने से बंद पड़े निर्माण कार्य पुनः शुरू हो जाने से लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। ओवरब्रिज निर्माण कार्य पुनः शुरू होने की जानकारी जयदेश अखबार ने शनिवार के अंक में ही विधिवत प्रकाशित की थी।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा रेलवे से मिले टेंडर पर नंदगंज पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के तहत छह माह पहले पिलरों की खुदाई करते हुए दो-तीन पिलरों की खुदाई भी कर चुकी थी। तभी रेलवे के एक बड़े अधिकारी द्वारा ओवरब्रिज के नक्शे में लंबाई व ऊंचाई को लेकर परिवर्तन करने की बात पर राज्य सेतु निगम द्वारा असहमति जताने पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य बंद हो गया तथा सेतु निगम के अधिकारी काम रोककर अपनी मशीन भी उठा ले गए।
करीब तीन महीने बाद रेलवे के पूर्व अधिकारी रिटायर होने पर नए आए अधिकारी और राज्य सेतु निगम के अधिकारियों में वार्ता होने पर पुनः पुराने पास नक्शे पर ही काम करने की सहमति बन गई। इसके बाद उत्तर प्रदेश सेतु निगम कंपनी द्वारा ओवरब्रिज निर्माण कार्य सोमवार को शुरू हो गया। निर्माण कार्य हेतु दो ट्रक सीमेंट और पाइलिंग मशीन भी आ गई है। पास हुए टेंडर के तहत पूर्व में ही पहली किस्त करीब दस करोड़ रुपए सेतु निगम को मिल चुकी है।