गाजीपुर
नंदगंज चोचकपुर तिराहे पर गड्ढों से जाम और हादसों का खतरा, छोटे वाहन चालक बेहाल

नंदगंज (गाजीपुर)। स्थानीय बाजार से गाजीपुर जाने वाली मुख्य सड़क के चोचकपुर तिराहे पर सेतु निगम द्वारा भारी वाहनों के लिए सड़क के बीच में बड़े-बड़े पत्थर रखकर की गई ब्रेकेटिंग से छोटे वाहनों का आवागमन सड़क की पटरियों से होता है। लेकिन सड़क के बाईं तरफ की पटरी गड्ढे का रूप ले चुकी है, क्योंकि इधर से कभी-कभी बड़े वाहन भी आ जाते हैं।
फलस्वरूप सड़क के बाईं तरफ बने गड्ढे में आये दिन टेंपो, ई-रिक्शा, पिकअप आदि वाहन फंस जाते हैं। कभी-कभी तो रात्रि में बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। सड़क के बाईं तरफ की पटरी पर गड्ढा होने की वजह से अब दोनों तरफ के वाहन दाईं तरफ की पटरी से ही आवागमन कर रहे हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इतना ही नहीं, छोटी गाड़ियां बाईं पटरी के गड्ढे में फंस जाने से तिराहे पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है।
चोचकपुर तिराहे के नागरिकों ने संबंधित अधिकारियों से सड़क के बाएं पटरी पर बने गड्ढे को पाट कर ठीक करने की मांग की है, ताकि छोटे वाहन बाजार में आसानी से आवागमन कर सकें।